शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण टूटा शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) का शेयर

आज शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) के शेयर में करीब 4% की गिरावट चल रही है।

शिल्पा मेडिकेयर ने बीएसई को जानकारी दी कि कंपनी को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से अपनी तेलंगाना स्थित एसईजेड फॉर्मुलैशन इकाई के संबंध में 10 अवलोकन मिले हैं। इनमें से 7 कार्यप्रणाली में सुधार और 3 विश्लेषणात्मक विनिर्देश, परीक्षण प्रक्रिया और विधि सत्यापन से संबंधित हैं।
बीएसई में शिल्पा मेडिकेयर का शेयर मंगलवार के 635.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 605.60 रुपये पर खुला और 599.25 रुपये तक गिरा। करीब 11.10 बजे शिल्पा मेडिकेयर का शेयर 25.15 रुपये या 3.96% की कमजोरी के साथ 610.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख