शेयर मंथन में खोजें

एलआईसी (LIC) ने घटायी मास्टेक (Mastek) में हिस्सेदारी

एलआईसी (LIC) ने आईटी कंपनी मास्टेक (Mastek) में अपनी हिस्सेदारी कम कर ली है।

एलआईसी ने खुले बाजार में इसके 7.30 लाख शेयर बेच दिये, जिससे इसका हिस्सा 6.14% से घट कर 3.05% रह गया। दूसरी तरफ बीएसई में मास्टेक का शेयर 387.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 392.15 रुपये पर खुला और 405.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 0.08% की बढ़त के साथ 387.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 415.00 रुपये और निचला स्तर 147.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख