आज गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में 2% से अधिक बढ़त चल रही है।
दरअसल कंपनी के निदेशक समूह ने कल हुई अपनी बैठक में वोरा सोप्स के गोदरेज इंडस्ट्रीज के साथ विलय को मंजूरी दे दी। इसी खबर से गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर मजबूत हुआ है। आज बीएसई में यह 593.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 597.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 12.65 रुपये या 2.13% की तेजी के साथ 606.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment