शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेल्बी (Shalby) का शेयर गिरावट के साथ हुआ सूचीबद्ध

अहमदाबाद में स्थित बहु-विशिष्टता हॉस्पिटल श्रृंख्ला कंपनी शेल्बी (Shalby) के शेयर ने बीएसई पर 4.4% डिस्काउंट के साथ शुरुआत की है।

कंपनी का शेयर आईपीओ के 248 रुपये के इश्यू भाव के मुकाबले 237 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालाँकि इसके बाद शेल्बी 254.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक भी चढ़ा। शेल्बी के 540 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू को 2.8 गुना ओवरसबस्क्राइब किया गया था। आईपीओ से प्राप्त धन का इस्तेमाल शेल्बी उधार चुकाने और मौजूदा तथा आगामी अस्पतालों के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए करेगी।(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख