शेयर मंथन में खोजें

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) का शेयर ऊपरी सर्किट में पहुँचा

आज रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) का शेयर ऊपरी सर्किट में पहुँचा है।

खबर है कि कल बे कैपिटल ने कंपनी के 58.50 रुपये प्रति पर 21,25,294 शेयर और इंडिया हॉरिजोन ने इसी भाव पर 71,50,000 शेयर खरीदे, जबकि आईडीबीआई ट्रस्टीशिप ने 58.51 रुपये के भाव पर रेलिगेयर के 1,13,02,355 शेयर बेच डाले। इस खबर से बीएसई में रेलिगेयर का शेयर 60.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे ऊपरी सर्किट भाव 63.25 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे भी यह शेयर 3.00 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 63.25 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख