कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर में आज करीब 2.50% की मजबूती आयी है।
दरअसल कैडिला हेलेथकेयर की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी जायडस फार्मा को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने निफेडिपाइन एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट को बेचने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। यह दवा उच्च रक्त चाप और एनजाइना (सीने का दर्द) के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 420.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 418.50 रुपये पर खुल कर 434.30 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 2.30 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 10.00 रुपये या 2.38% की मजबूती के साथ 430.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment