शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जी लर्न (Zee Learn) ने किये शेयर आवंटित

जी लर्न (Zee Learn) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने विभिन्न दामों पर जीएलएल कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1 रुपये मूल कीमत के 3,57,747 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे जी लर्न की चुकता शेयर पूँजी 32,48,81,650 रुपये से बढ़ कर 32,52,39,397 रुपये हो गयी है।
बीएसई में जी लर्न का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 45.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 46.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में जी लर्न का शेयर 0.35 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 45.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख