
पावर ग्रिड (Power Grid) के निदशक मंडल ने 92.13 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी यह निवेश तुमपुर अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा पार्क के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली हेतू करेगी, जिसे चालू होने में 20 महीनों का समय लगेगा।
उधर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 200.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 202.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 0.40 रुपये या 0.20% की हल्की बढ़त के साथ 201.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment