शेयर मंथन में खोजें

गुजरात नर्मदा (Gujarat Narmada) ने बढ़ाये टूलीन डी-आइसोसाइनेट के दाम

गुजरात नर्मदा (Gujarat Narmada) मे अपने प्रमुख उत्पादों में से एक टूलीन डी-आइसोसाइनेट (टीडीआई) कीमतों में 8% (26 रुपये प्रति किलो) की वृदधि की है।

इससे कंपनी के शेयर में शानदार तेजी दर्ज की गयी। वित्त वर्ष 2016-17 में गुजरात नर्मदा को अपनी कुल आय का 18.6% हिस्सा टीडीआई से ही प्राप्त हुआ था। बता दें कि गुजरात नर्मदा मध्य पूर्व और अफ्रीका में टीडीआई की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनियों में से एक है।
उधर बीएसई में गुजरात नर्मदा 482.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 482.05 रुपये पर खुला और 546.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 57.95 रुपये या 12.01% की मजबूती के साथ 540.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख