शेयर मंथन में खोजें

एचएसआईएल (HSIL) ने बाजार में उतारा नया उत्पाद

एचएसआईएल (HSIL) ने घरेलू बाजार में एक नया उत्पाद उतारा है।

एचएसआईएल ने युपीवीसी और सीपीवीसी प्लम्बिंग पाइप्स श्रेणी में ट्रुफलो (TRUFLO) नामक पाइप उत्पाद लाँच किया है, जिसका उत्पादन तेलंगाना में स्थित कंपनी के नये संयंत्र में किया जायेगा। उधर बीएसई में एचएसआईएल का शेयर 487.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 496.05 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला। 485.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में एचएसआईएल का शेयर 0.70 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 487.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख