शेयर मंथन में खोजें

दिलीप बिल्डकॉन (दिलीप Buildcon) को मिला 1,522 करोड़ रुपये का कार्य

दिलीप बिल्डकॉन (दिलीप Buildcon) को 1,522 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एनएचडीपी चरण 5 के तहत ओडिशा में सड़क परियोजना के लिए मिला। उधर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 945.50 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 958.20 रुपये तक चढ़ा। करीब 2 बजे दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 945.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख