शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, रिलायंस कैपिटल और टाटा स्टील

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, रिलायंस कैपिटल और टाटा स्टील शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - एसबीआई, बाटा, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम, इंडिया सीमेंट्स, मैरिको, मोइल, ओएनजीसी, शोभा, सन टीवी, टाटा स्टील और यूको बैंक
एलटी फूड्स - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का मुनाफा 16% की बढ़त के साथ 38.5 करोड़ रुपये रहा।
इंडिया ह्यूम पाइप्स - मुनाफा 17% घट कर 14.6 करोड़ रुपये औऱ आमदनी 12.7% कम 357.5 करोड़ रुपये रही।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का तिमाही मुनाफा 45% की बढ़त के साथ 45 करोड़ रुपये ही रहा।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 477.1 करोड़ रुपये से घट कर 104.7 करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस कैपिटल - सालाना आधार पर कंपनी की तिमाही आमदनी 20.4% और मुनाफा 8.5% बढ़ा।
पेट्रोनेट एलएनजी - पेट्रोनेट एलएनजी का तिमाही मुनाफा 33% की बढ़त के साथ 528.8 करोड़ रुपये हो गया।
केनरा बैंक - बैंक राइट्स इश्यू के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
विजया बैंक - बैंक ने केंद्र सरकार को 1,277 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये।
इंडियन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी 14 फरवरी को आवासीय और वाणिज्यिक व्यापार को अलग करने पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख