
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) को 3,647 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका मिला है।
कंपनी को तमिलनाडु जनरेशन ऐंड डिस्ट्रिब्युशन ने राज्य के रामानाथपुरम जिले में स्थित अपनी 2X800 मेगावाट वाली कोयला आधारित उप्पुर थर्मल विद्युत परियोजना हेतू बैलेंस ऑफ प्लांट पैकेज और संबंधित सिविल कार्यों के लिए ठेका दिया है। इस परियोजना को 36 महीनों के अंदर शुरू किया जाना है। बता दें कि इस परियोजना को हासिल करने की दौड़ में रिलायंस इन्फ्रा के अलावा बीएचईएल, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा प्रोजेक्ट्स और बीजीआर भी शामिल थीं।
उधर बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 443.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 442.00 रुपये पर खुला। आज इसमें लाल रेखा के आस-पास ही काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब 1.40 बजे कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 445.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment