शेयर मंथन में खोजें

बायोकॉन (Biocon) करेगी शोध तथा विकास इकाई स्थापित

बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) शोध तथा विकास इकाई स्थापित करेगी।

खबर है कि बायोकॉन जल्दी ही तेलंगाना के जीनोम वैली में अपनी सहायक कंपनी सिंजीन की शोध तथा विकास लैब शुरू करेगी, जिससे हाई-टेक क्षेत्र में रोजगार के करीब 1,000 नये अवसर उत्पन्न होंगे। बायोकॉन हैदहाबाद में भी अपनी एपीआई (सक्रीय दवा सामग्री / इंटरमीडिएट) का भी विस्तार करेगी, जिससे 500 नयी नौकरियाँ उपलब्ध होंगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में बायोकॉन का शेयर 639.90 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर अंत में 11.60 रुपेय या 1.88% की मजबूती के साथ 628.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 657.75 रुपये और निचला स्तर 294.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख