शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडियन ओवरसीज बैंक, पावर फाइनेंस और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडियन ओवरसीज बैंक, पावर फाइनेंस और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शामिल हैं।

एचडीएफसी बैंक - वित्तीय डेटा लीक मामले में बैंक सेबी के साथ मिल कर काम करेगा।
एसीसी - इस समय अंबुजा सीमेंट्स के साथ विलय की योजमा नहीं।
जैन इरिगेशन - सहायक कंपनी ने इनोवा फूड एनवी में निवेश किया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी ने लियो-ऑन बैटरी तकनीक के लिए एलजी केम के साथ करार किया।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक सरकार को 4,694 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगा।
म्यूजिक ब्रॉडकास्ट - ऐप्पल म्यूजिक और रेडियो सिटी ने बॉलीवुड काउंटडाउन शो शुरू किया।
सागर सीमेंट्स - कंपनी के बोर्ड ने जल विद्युत संयंत्र अधिग्रहित करने की मंजूरी दी।
पावर फाइनेंस - यूपी की तीन कंपनियों को 50,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगी।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी ने इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज में हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
एमटेक ऑटो - लेनदार ऐम्टेक ऑटो के साथ इसकी इकाइयों को बेचने की पेशकश कर सकते हैं। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख