
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की फरवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 19% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
पिछले वर्ष फरवरी में 42,826 इकाई के मुकाबले इस बार कंपनी ने 51,127 इकाइयाँ बेचीं। महिंद्रा की कुल में से घरेलू बिक्री 20% और निर्यात 15% उछला। इसके अलावा कंपनी ने यात्री वाहनों की 20,717 के मुकाबले 8% ज्यादा 22,389 इकाइयाँ बेची। साथ ही महिंद्रा की फरवरी 2018 में यूटिलिटी वाहनों की 7% और वाणिज्यिक वाहनों की 28% इकाइयाँ अधिक बिकीं।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 728.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 730.00 रुपये पर खुला और 736.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयरों में 7.25 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 736.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment