शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सन फार्मा, देना बैंक, अरविंद, ऐक्सिस बैंक औऱ आईसीआईसीआई बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, देना बैंक, अरविंद, ऐक्सिस बैंक औऱ आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

महिंद्रा हॉलिडेज - कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 1.15 लाख शेयर आवंटित किये।
सन फार्मा - कंपनी को सोरायसिस दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
देना बैंक - बैंक ने बॉन्डों पर 40 करोड़ रुपये की वार्षिक ब्याज की किस्त का भुगतान किया।
पीसी ज्वेलर - पीसी ज्वेलर 25 मार्च को दो नये शोरूमों का शुभारंभ करने जा रही है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - शीर्ष अदालत ने कंपनी को 200 करोड़ रुपये जमा करवाने का निर्देश दिया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी को संपत्ति बिक्री के लिए बॉन्डधारकों की मंजूरी मिली।
अरविंद - अरविंद ने एडिएंट के साथ मिल कर संयुक्त उद्यम बनाया।
गोदरेज एयरोस्पेस - रोल्स रोयस ने गोदरेज एयरोस्पेस के साथ साझेदारी का विस्तार किया।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई से 677.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आईसीआईसीआई बैंक - आज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आईपीओ खुल रहा है।
भारत पेट्रोलियम - कंपनी ऋण के पुनर्गठन के लिए 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक 26 अप्रैल को तिमाही और वार्षिक नतीजों पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख