
प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 90,41,65,700 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 2 रुपये प्रति वाले 6,197 शेयर आवंटित करने से हुई है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 767.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 768.05 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 774.60 रुपये तक चढ़ा। गिरावट के रुख के बीच 756.10 रुपये का निचला स्तर छू कर ल्युपिन का शेयर कारोबार के अंत में 8.75 रुपये या 1.14% की कमजोरी के साथ 759.05 रुपये रुपये पर बंद हुआ। (22 मार्च 2018)
Add comment