शेयर मंथन में खोजें

ठेका मिलने से चढ़ा एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) का शेयर

एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) को जर्मनी की कॉवेस्ट्रो (Covestro) से ठेका मिला है।

कंपनी को उच्च तकनीक बहुलक सामग्री निर्माता से लाखों डॉलर का कार्य इसके लिए डिजिटलीकरण आधारित इंजीनियरिंग कार्यक्रमों को लागू करने हेतू मिला है। इस खबर से एलऐंडटी टेक्नोलॉजी को बाजार में मंदी के बीच काफी सहारा मिलता दिख रहा है। 1,182.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,182.00 रुपये पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर करीब 11.35 बजे 24.60 रुपये या 2.30% की बढ़त के साथ 1,209.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख