शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी कंपनी ने बढ़ायी फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) में शेयरधारिता

अमेरिकी वैश्विक निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) में अपनी हिस्सेदारी 5% तक बढ़ा ली है।

ब्लैकरॉक ने खुले बाजार में फोर्टिस के 86,328 शेयर खरीदे, जिससे कंपनी में इसकी शेयरधारिता 4.99% (2,58,76,044 शेयर) से बढ़ कर 5% (2,59,62,372 शेयर) हो गयी।
उधर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 143.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 144.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 147.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के आस-पास यह 1.90 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 145.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)




Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख