
प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) श्रीलंका में एक नयी सहायक कंपनी स्थापित करेगी।
महिद्रा ने श्रीलंका की आइडियल मोटर्स (Ideal Motors) के साथ न्यूको (NewCo) नामक कंपनी शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। न्यूको में 35% हिस्सा महिंद्रा और शेष आइडियल मोटर्स और/या इसकी साथी कंपनियों का होगा।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा का शेयर आज लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहा। 747.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज यह 746.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में महिंद्रा 2.80 रुपये 0.37% की हल्की कमजोरी के साथ 745.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment