
आज एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयर में 1% से ज्यादा की कमजोरी आयी है।
कंपनी ने बताया है कि दामोदर वैली कॉर्पोरेशन ने एनएलसी इंडिया के साथ संयुक्त उद्यम करार समाप्त कर दिया है, जिसके तहत डीवीसी के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन (2x600 मेगावाट) का अधिग्रहण किया जाना था।
बीएसई में एनएलसी इंडिया का शेयर 85.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 85.40 रुपये पर खुला और 82.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 1.41% की गिरावट के साथ 84.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment