
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने अमेरिकी बाजार से सूजन संबंधी दवा की 1 लाख से ज्यादा बोतलें वापस मंगायी हैं।
कंपनी ने इंडोमेथाचिन कैप्सूलों की बोतलों के लेबल पर गलत निर्देशों के कारण इसकी 1,09,800 शीशियों को मंगा लिया है।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 555.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 552.10 रुपये पर खुला और साढ़े 10 बजे के करीब 561.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.40 बजे ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में 3.60 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 559.25 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment