शेयर मंथन में खोजें

एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) को मिला 129.75 करोड़ रुपये का ठेका

इंजीनियरिंग अनुसंधान तथा विकास सेवा प्रदाता एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) को 129.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने इसके लिए एक्ससॉनमोबिल एक्सप्लोरेशन (ExxonMobil Exploration) के साथ बहु-मिलियन डॉलर का करार किया है, जिसमें 129.75 करोड़ रुपये (2 करोड़ डॉलर) पहले वर्ष के लिए हैं। इस परियोजना में एलऐंडटी टेक साथी कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) के साथ मिल कर कार्य करेगी।
इस दौरान बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 1,221.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,230.15 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 11.20 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 1,233.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)




Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख