
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) को भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम (Nuclear Power Corporation of India) से 1,081 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को यह कार्य तमिलनाडु में कुडनकूलम परमाणु शक्ति परियोजना की इकाई-3 और 4 के लिए मिला है। करार के तहत यह परियोजना 56 महीनों के भीतर अन्य कार्यों सहित चालू की जानी है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 447.75 रुपये पर खुला और साढ़े 11 बजे तक 443.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। निचले स्तरों से ही इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। इसके बाद करीब पौने 1 बजे यह 0.95 रुपये या 0.21% की कमजोरी के साथ 446.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)
Add comment