शेयर मंथन में खोजें

वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयर में 2.50% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
कंपनी के शेयर में तेजी इसे मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका से 4,17,000 मिलियन टन बड़े व्यास वाले पाइपों की आपूर्ति का ठेका मिलने के कारण आयी है। इसके साथ ही कंपनी के पास कुल 9,544 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
उधर बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 141.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 142.55 रुपये पर खुल कर 148.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयरों में 3.95 रुपये या 2.78% की मजबूती के साथ 145.80 रुपये लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)

 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख