शेयर मंथन में खोजें

भूषण स्टील (Bhushan Steel) के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील (Tata Steel) को मिली सीसीआई की मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कर्ज से दबी भूषण स्टील (Bhushan Steel) के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील (Tata Steel) को मंजूरी दे दी है।

टाटा स्टील सीधे या सहायक कंपनी के जरिये भूषण स्टील की 75% हिस्सेदारी खरीदेगी। 01 फरवरी को भूषण स्टील पर 57,160 करोड़ रुपये का ऋण था। दिवालिया कार्यवाई के दौारन लेनदारों की समिति (सीओसी) ने टाटा स्टील को सफल समाधान आवेदक के रूप में घोषित कर दिया था।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 579.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 580.95 रुपये पर खुला और 591.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.35 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 10.85 रुपये या 1.87% की मजबूती के साथ 589.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख