शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) की उत्तराखंड इकाई में फिर से शुरू हुआ संचालन

टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) की उत्तराखंड इकाई में फिर से संचालन शुरू हो गया है।

कंपनी ने 06 अप्रैल को औद्योगिक अशांति और कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा की थी, जिससे इसके उत्पादन पर भी थोड़ा फर्क पड़ा था। टीटीके प्रेस्टीज ने अब स्थायी कर्मियों के हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने और बेहतर उत्पादकता मानदंडों के साथ उनसे दीर्घाकालिक समझौता करने का ऐलान किया है।
बीएसई में टीटीके प्रेस्टीज का शेयर सोमवार को 49.90 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 6,217.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 सप्ताहों का सर्वाधिक भाव 8,911.20 रुपये और निचला स्तर 5,911.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख