शेयर मंथन में खोजें

जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects) को मिले 445 करोड़ रुपये के ठेके

जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects) को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Maharashtra Metro Rail Corporation) से 445 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

प्राप्त दो ठेकों के तहत कंपनी को एग्रीकल्चर कॉलेज और स्वरगेट मेट्रो स्टेशन की ट्यूनलिंग के लिए भूमिगत शाफ्ट और सारगेट मेट्रो स्टेशन पर बहु-मॉल इंटीग्रेशन बनाना है। साथ ही इसे छेड़ा नगर जंक्शन में सुधार भी करना है।
उधर बीएसई में जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 278.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 282.00 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 285.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 2.60 रुपये या 0.03% की मजबूती के साथ 281.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख