शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : वेदांत, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, जेट एयरवेज और डीएचएफएल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, जेट एयरवेज और डीएचएफएल शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - पीएनबी, ल्युपिन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमआरपीएल, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, धनलक्ष्मी बैंक, जिंदल पॉली फिल्म्स, कर्नाटक बैंक, सुवेन लाइफ साइंसेज और सिंडिकेट बैंक
वेदांत - कंपनी को इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स के अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली।
ब्लू स्टार - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 38% वृद्धि के साथ 51.2 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - हिंदुस्तान यूनिलीवर का चौथी तिमाही मुनाफा 14% की बढ़त के साथ 1,351 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू या क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की मंजूरी दी।
नाल्को - नाल्को ने खनन मंत्रालय के साथ समझौता किया।
डाबर - कंपनी ने डायबिटीज गोलियाँ पेश कीं।
डीएचएफएल - कंपनी डिबेंचरों के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एम्फैसिस - नोमुरा फंड आयरलैंड और इंडिया इक्विटी फंड ने एम्फैसिस के 11,20,000 शेयर खरीदे
जेट एयरवेज - जून में उड़ान योजना के तहत सेवाएं शुरू करेगी।
पीएनसी इन्फ्रा - कंपनी को यूपी में समय से पहले राजमार्ग परियोजना पूरी करने के लिए 34 करोड़ रुपये का बोनस मिला है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख