शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भूषण स्टील, डीएलएफ, टीसीएस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और मनप्पुरम फाइनेंस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भूषण स्टील, डीएलएफ, टीसीएस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और मनप्पुरम फाइनेंस शामिल हैं।

तिमाही नतीजे - डीएलएफ, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट, आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स, जस्ट डायल, पेट्रोनेट एलएनजी, टीटीके प्रेस्टिज, यूकेएल ईंधन सिस्टम
डालमिया भारत - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.6% घट कर 209 करोड़ रुपये रह गया।
भूषण स्टील - टाटा स्टील ने भूषण स्टील के वित्तीय लेनदारों को 35,200 करोड़ रुपये का भुगतान करके कंपनी को खरीद लिया है।
साउथ इंडिया बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स का मुनाफा 23% की जोरदार बढ़त के साथ 356 करोड़ रुपये रहा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - इक्विटी की बिक्री के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - बोर्ड ने 624 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीदारी को मंजूरी दी।
इमामी - सेबी ने इमामी के सात वर्तमान और पूर्व प्रमोटरों को अंदरूनी व्यापार शुल्क से दोषमुक्त कर दिया है।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी का जनवरी- मार्च तिमाही मुनाफा 9% घट कर 182 करोड़ रुपये रह गया।
अल्ट्राटेक सीमेंट - बोर्ड ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स के सीमेंट व्यवसाय के अधिग्रहण की मंजूरी दी।
टीसीएस - बोर्ड ने बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए सदस्यों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 2 जून को तय किया है।
ओसीएल इंडिया - निदेशक मंडल ने ओडिशा में एक नया सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
पेन्नार इंडस्ट्रीज - पेन्नार इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 13.39 करोड़ रुपये से बढ़ कर 47.52 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख