शेयर मंथन में खोजें

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को यूएसएफडीए (USFDA) ने दिखायी हरी झंडी

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने मंजूरी दे दी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने डॉक्सीसाइक्लिन हाइक्लेट कैपसूलों के लिए हरी झंडी दिखायी है। यह एक टेट्रासाइक्लिन एंटी-बायोटिक दवा है, जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के जीवाणु संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा इस दवा का प्रयोग मलेरिया के इलाज में भी किया जाता है। डॉक्सीसाइक्लिन हाइक्लेट कैपसूलों का उत्पादन समूह के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड), अहमदाबाद में स्थित संयंत्र में किया जायेगा।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 8.50 रुपये या 2.35% की कमजोरी के साथ 353.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 558.00 रुपये और निचला स्तर 341.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख