
वित्तीय सेवा प्रदाता बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
इसके साथ ही बजाज फिनसर्व की बाजार पूँजी भी 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुँच गयी। हालाँकि दोपहर 1 बजे के बाद गिरावट से इसकी बाजार पूँजी 1 लाख करोड़ रुपये से घट गयी, मगर इसके शेयर में मजबूती बरकरार है। गौरतलब है कि 2018 में अब तक बजाज फिनसर्व ने बाजार के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है। जहाँ बीएसई सेंसेक्स 4.5% मजबूत हुआ है, वहीं बजाज फिनसर्व ने 20% की बढ़त हासिल की है। बजाज फिनसर्व इस समय बाजार पूँजी मामले में 29वें नंबर पर है, जबकि 2018 की शुरुआत में यह 35वें पायदान पर थी। इस साल कंपनी ने अब तक अदाणी पोर्ट्स, गेल, बजाज ऑटो और वेदांत जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 6,183.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 6,200.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 6,290.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 72.10 रुपये या 1.17% की मजबूती के साथ 6,255.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment