शेयर मंथन में खोजें

ब्लैकस्टॉन और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की कारोबारी रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना

मार्च में संयुक्त उद्यम बनाने के बाद ब्लैकस्टॉन ग्रुप (Blackstone Group) और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने एक कारोबारी रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बनायी है।

खबर है कि अगले 3-6 महीनों में किराया देने वाली 6 दफ्तर संपत्तियाँ तैयार की जायेंगी, जिनमें से 3 का संयुक्त रूप से अधिग्रहण किया जायेगा। बाकी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट द्वारा पहले से तैयार परिजनाओं को शामिल किया जायेगा। ये संपत्तियाँ मुंबई और एनसीआर में स्थित होंगी।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 158.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 157.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती घंटे में ही 155.45 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। पौने 12 बजे के करीब यह 2.10 रुपये या 1.33% की गिरावट के साथ 156.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख