
भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) की इंडस टावर्स (Indus Towers) के साथ प्रस्तावित विलय योजना को शेयर सूचकांकों ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी को शेयर सूचकांक की ओर से योजना के लिए "कोई प्रतिकूल अवलोकन नहीं" (No Adverse Observation) पत्र मिला है। भारती इन्फ्राटेल ने कहा है कि अब विलय योजना के लिए उचित समय पर एनसीएलटी (NCLT) के पास आवेदन किया जायेगा। इसी महीने में कंपनी को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिली थी।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 286.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 286.05 रुपये पर खुला और 11.20 बजे के करीब 291.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 0.44% की वृद्धि के साथ 287.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment