वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने आज अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ है।
आज पहली बार ही कंपनी का शेयर भाव 7,000 रुपये के ऊपर गया। बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 6,826.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,867.85 रुपये पर खुला और 10 बजे के करीब 7,074.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा। हालाँकि इसके बाद थोड़ी गिरावट के कारण यह 7,000 रुपये के नीचे आ गया। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 146.85 रुपये या 2.15% की वृद्धि के साथ 6,973.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment