
दूरसंचार विभान ने वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (Idea) के प्रस्तावित विलय को अंतिम मंजूरी दे दी है।
इन दोनों के विलय के बाद बनने वाली नयी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 35% होगी, जो एयरटेल को पछाड़ कर इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी। इसके उपभोक्ताओं की संख्या करीब 43 करोड़ होगी।
दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन और आइडिया के विलय को अंतिम मंजूरी दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से 7,268.78 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद दी है। विभाग ने अलगृअलग मामलों के कारण वोडा-आइडिया को यह भुगतान करने को कहा था। दोनों कंपनियों ने नकद में 3,926.34 करोड़ रुपये और 3,322.44 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी है।
उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर 54.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 54.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 57.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि 54.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में कंपनी का शेयर 2.00 रुपये या 3.64% की बढ़त के साथ 56.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment