शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की बिक्री बढ़ी, छुआ 52 हफ्तों का शिखर

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के जुलाई निर्यात में 31% का इजाफा हुआ है।

वहीं कंपनी की कुल जुलाई बिक्री में 13% और घरेलू बिक्री में 12% की वृद्धि हुई है। कंपनी की कुल घरेलू वाहन बिक्री जुलाई 2017 में 39,834 इकाई के मुकाबले 2018 के समान महीने में 44,605 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,985 इकाई से बढ़ कर 2,594 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल बिक्री 41,819 इकाई की तुलना में 47,199 इकाई रही।
हालाँकि महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 21,034 इकाई से 6% घट कर 19,781 इकाई और उपयोगिता वाहन बिक्री 19,152 इकाई से 7% कम 17,879 इकाई रह गयी। मगर महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिकवाली में 28% की बढ़ोतरी हुई।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 933.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 936.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में यह 943.25 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ने के बावजूद नीचे फिसला। 1 बजे के करीब महिंद्रा के शेयरों में 3.55 रुपये या 0.38% की गिरावट के साथ 930.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"