शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को यूएसएफडीए (USFDA) से मिली नयी दवा के लिए मंजूरी

ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने रेनिटिडिन (Ranitidine) गोलियों के लिए हरी झंडी दिखायी, जिनका इस्तेमाल पेट और आंतों के अलसर (फोड़ा) के इलाज में किया जाता है। रेनिटिडिन बीमार व्यक्ति को अलसर से राहत देने के बाद इसके दोबारा न होने देने में भी काम आती है। ग्रेन्यूल्स इंडिया जल्द ही इस दवा की बिक्री शुरू करेगी।
इस खबर का ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर पर आज सकारात्मक असर देखने को मिला। बीएसई में कंपनी का शेयर 111.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 114.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 117.10 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 3.80 रुपये या 3.40% की बढ़ोतरी के साथ 115.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख