शेयर मंथन में खोजें

यूएसएफडीए ने किया कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की इकाई के संयंत्र का निरीक्षण

अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की सहायक कंपनी लीवा फार्मा के वड़ोदरा में स्थित उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया है।

यूएसएफडीए ने 20 से 28 अगस्त के दौरान उत्पाद-विशिष्ट पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण पूरा किया है। निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए की ओर से 5 टिप्पणियाँ की गयी हैं, जिन पर लीवा 15 दिनों के अंदर प्रतिक्रिया देगी। बता दें कि वर्तमान में लीवा अमेरिकी बाजार में अभी किसी दवा का निर्यात नहीं करती है।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 396.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 396.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 385.90 रुपये तक फिसला। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 10.50 रुपये या 2.65% की गिरावट के साथ 385.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख