शेयर मंथन में खोजें

एनसीसी (NCC) को अगस्त में मिले 3,592.5 करोड़ रुपये के ठेके

3,592.5 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की खबर से निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर में आज करीब 5% की मजबूती आयी।

एनसीसी को अगस्त में नये चार ठेके मिले हैं, जिनमें 671.5 करोड़ रुपये के तीन कार्य निर्माण क्षेत्र, 2,850 करोड़ रुपये का एक कार्य सड़क क्षेत्र और 70.9 करोड़ रुपये का एक कार्य जल और पर्यावरण क्षेत्र से संबंधित है।
बीएसई में एनसीसी का शेयर 98.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 98.90 रुपये के भाव पर खुला। करीब 11 बजे तक लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद इसमें मजबूती आनी शुरू, जिससे यह 105.25 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में एनसीसी का शेयर 4.90 रुपये या 4.96% की बढ़ोतरी के साथ 103.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 141.85 रुपये और निचला स्तर 77.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख