शेयर मंथन में खोजें

आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने किया नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ

आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने नये मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर का शुभारंभ किया है।

कंपनी को दिल्ली के नेहरू प्लेस में पट्टे आधार पर मिले 3 स्क्रीनों वाले इस मल्टीप्लेक्स की क्षमता 117 सीटों की है। इस नये मल्टीप्लेक्स की शुरुआत के साथ आयनॉक्स के 131 मल्टीप्लेक्स और 529 स्क्रीन हो गयी हैं, जिनमें कुल 1,28,134 सीटों के बैठने की क्षमता है। कंपनी के कुल मल्टीप्लेक्स देश के 66 शहरों में हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में आयनॉक्स लीजर का शेयर 217.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 215.15 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद यह दबाव में ही है। करीब 10.10 बजे कंपनी का शेयर 4.65 रुपये या 2.14% की कमजोरी के साथ 212.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख