शेयर मंथन में खोजें

ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ने एमलीएलआर में किया इजाफा

ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी कर दी है।

बैंक ने एक रात के लिए 8.20% से बढ़ा कर 8.30%, 1 महीने के लिए 8.35% से बढ़ा कर 8.45%, 3 महीनों के लिए 8.40% से 8.50%, 6 महीनों की अवधि के लिए मौजूदा दर 8.60% से 8.70% और 1 साल की अवधि के लिए 8.65% से 8.75% कर दी।
एमसीएलआर वह दर होती है जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर के बढ़ने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
उधर बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर 63.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 61.10 रुपये पर खुल कर 60.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.15 रुपये या 3.36% की गिरावट के साथ 61.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख