
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की पीथमपुर (मध्य प्रदेश) में स्थित संयंत्र का निरीक्षण किया है।
यह एक जीएमपी (Good Manufacturing Practice) और ल्युपिन की टियोट्रोपियम के लिए पूर्व-अनुमोदन परीक्षण था। संयंत्र में यूएसएफडीए ने 8 से 18 अक्टूबर के दौरान निरीक्षण पूरा किया। गौरतलब है कि यूएसएफडीए ने परीक्षण के बाद 5 टिप्पणियाँ (Observations) जारी की हैं, जो कि कार्यविधि संबंधी (Procedural) हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में ल्युपिन का शेयर 17.80 रुपये या 1.99% की गिरावट के साथ 877.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,090.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)
Add comment