शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचडीएफसी बैंक, एनबीसीसी, मिंडा कॉर्प और सुजलॉन एनर्जी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी बैंक, एनबीसीसी, मिंडा कॉर्प और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।

एचडीएफसी बैंक - बैंक ने क्लीयरिंग कॉर्प में 4% हिस्सेदारी खरीदी।
डॉलफिन ऑफशोर - सहायक कंपनी, डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (मॉरीशस) ने अल्कोक एशडाउन के खिलाफ मध्यस्थता मुकदमा जीता।
एनबीसीसी - कंपनी ने जेपी इन्फ्राटेक के लिए प्रस्ताव योजना पेश करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा किया।
मिंडा कॉर्प - कंपनी ने अपनी संयुक्त उद्यम भागीदार, फुरुकावा समूह जापान के साथ निश्चित समझौते किये।
सुजलॉन एनर्जी - लेनदेन के पहले हिस्से के रूप में, कनैडियन सोलर ने इसकी सहायक कंपनियों अमुन और अविघना में 49% हिस्सेदारी हासिल की।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - कंपनी ने वित्तीय परिणाम पेश करने के लिए समय बढ़ाने के लिए सेबी के पास आवेदन किया। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख