शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को मिला 933 करोड़ रुपये का ठेका

प्रमुख आभूषण निर्माता कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को 933 करोड़ रुपये का नया निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह ठेका यूएई के प्रतिष्ठित वैश्विक सफेद लेबल आयातक से मिला है। राजेश एक्सपोर्ट्स को यह आपूर्ति ठेका मार्च 2019 तक पूरा करना है। राजेश एक्सपोर्ट्स यह कार्य अपने विनिर्माण संयंत्र से पूरा करेगी, जो विश्व में सबसे बड़ा सोना विनिर्माण संयंत्र है। इस संयंत्र की आभूषण और सोना उत्पाद प्रोसेसिंग वार्षिक क्षमता 250 टन है।
दूसरी तरफ बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 570.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 573.50 रुपये पर खुला। शुरुआत में 575.90 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आयी। फिर साढ़े 9 बजे के बाज से यह एक दायरे में रहा है। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.55 रुपये या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 570.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख