शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बर्कशायर हैथवे की निवेश योजना पर कोई जानकारी नहीं : कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर 8.5% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।

कल खबर आयी कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) कोटक महिंद्रा बैंक में 4 से 6 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। खबर में जिक्र किया गया कि बर्कशायर हैथवे, जिसके सीईओ विश्व प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) हैं, प्रमोटर की हिस्सेदारी खरीद कर या तरजीही आवंटन के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक में निवेश करेगी। इस खबर का बैंक के शेयर पर जबरदस्त असर देखने को मिला।
मगर जब बीएसई (BSE) ने इस खबर के संबंध में कोटक महिंद्रा बैंक से जवाब माँगा तो बैंक ने साफ किया कि बर्कशायर हैथवे की निवेश योजना के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। बैंक के जवाब के बाद इसके शेयर भाव में हल्की गिरावट आयी, मगर फिर भी यह करीब 8.5% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई में कल कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,345.35 रुपये का शिखर छू कर अंत में 100.75 रुपये या 8.53% की मजबूती के साथ 1,282.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,424.00 रुपये और न्यूनतम भाव 992.50 रुपये पर रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"