
प्रमुख दवा निर्माता ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी ऐबवी (AbbVie) के साथ नयी ऑन्कोलॉजी दवा बनाने के लिए समझौता किया है।
समझौते के तहत ऐबवी को ल्युपिन के एमएएलटी1 (म्यूकोसा-एसोसिएटेड लिम्फोइड टिशू लिम्फोमा ट्रांसलोकेशन प्रोटीन) अवरोधक के लिए लाइसेंस और इसके उत्पादन एवं बिक्री के लिए विशेष वैश्विक अधिकार मिल गया है। करार के अंतर्गत ऐबवी ल्युपिन को 3 करोड़ डॉलर का भुगतान भी करेगी।
हालाँकि अमेरिकी कंपनी के साथ समझौते की सकारात्मक खबर के बावजूद आज ल्युपिन का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 857.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 861.00 रुपये पर खुला। मगर बाजार में हुई बिकवाली के कारण ल्युपिन के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 11.55 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 845.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,284.80 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में ल्युपिन का शेयर 986.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 723.55 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment