
भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर में करीब 4.5% की तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने प्रकुल कौशिव (Prakul Kaushiva) को गैर-कार्यकारी अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कौशिव की नियुक्ति 24 जनवरी से प्रभावी है।
बता दें कि आईआईएम, अहमदाबाद से एमबीए कौशिव ने आईआईटी, दिल्ली से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। भारती इन्फ्राटेल से पहले वे जनरल इलेक्ट्रिक, गोल्डमैन सैक्स और सीपीपी इन्वेस्टमेंट में कई अलग-अलग पद संभाल चुके हैं।
कौशिव की नियुक्ति की खबर से आज कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 263.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 263.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 280.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे यह 11.75 रुपये या 4.46% की वृद्धि के साथ 275.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में भारती इन्फ्राटेल के शेयर का सर्वाधिक भाव 355.50 रुपये और निचला स्तर 241.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment