शेयर मंथन में खोजें

11% से अधिक उछला दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) का शेयर

रसायन कंपनी दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) के शेयर में 11% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी ने वाणिज्यिक पत्रों के पुनर्भुगतान से संबंधित कुछ अफवाहों पर एक स्पष्टीकरण जारी किया है। दीपक फर्टिलाइजर्स के मुताबिक कंपनी नियत तिथियों के अनुसार वाणिज्यिक पत्रों का भुगतान कर रही है। आखरी बार कंपनी ने चालू महीने में नियत तारीख को अपने अंतिम वाणिज्यिक पत्रों को चुका दिया है।
साथ ही दीपक फर्टिलाइजर्स ने साफ किया है कि कंपनी या इसकी किसी सहायक इकाई द्वारा अब कोई वाणिज्यिक पत्र बकाया नहीं हैं। इसी स्पष्टीकरण के सहारे कंपनी के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर 106.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 107.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 120.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी का शेयर 12.65 रुपये या 11.89% की वृद्धि के साथ 119.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,046.99 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 415.00 रुपये और निचला स्तर 104.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख